Advertisement

समस्तीपुर-समाहरणालय पर प्रदर्शन कर अस्पताल की जमीन को भाजपा नेता के अवैध कब्जा से मुक्त कराने की मांग की

https://satyarath.com/

समाहरणालय पर प्रदर्शन कर अस्पताल की जमीन को भाजपा नेता के अवैध कब्जा से मुक्त कराने की मांग की

सदर अस्पताल की जमीन 4 एकड़ 71 डिसमिल पूरा होने तक संघर्ष जारी रहेगा

अस्पताल का जमीन कब्जा नहीं किये तो 5 फीट का रास्ता 20 फ़ीट का कैसे हो गया- नागरिक मंच

जिला प्रशासन खुदाई कराये, कब्जे की जमीन के नीचे बाउंड्री मिलेगा- आइसा

फुटपाथियों को नोंच कर फेंक देने वाली जिला प्रशासन दबंगों के कब्जे से मुक्त नहीं करा पा रही अस्पताल की जमीन

स्थानीय लोग मैनेज्ड मापी पर उठा रहे सवाल, जिलाधिकारी की अगुआई में मापी हो- आरवाईए

आंदोलन के अगले चरण में आयुक्त, स्वास्थ्य मंत्री, राज्य स्वास्थ्य समिति, चीफ सेक्रेटरी, मुख्यमंत्री, राज्यपाल को पत्र भेजा जाएगा

अगर कारवाई नहीं तो विधानसभा के अगले सत्र में माले विधायक सदन में मुद्दे उठाएंगे

 

राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर, 

सदर अस्पताल की जमीन को भाजपा नेता मनोज गुप्ता एवं अन्य लोगों के अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग को लेकर नागरिक मंच, आइसा, आरवाईए आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर समाहरणालय पर जयखर प्रदर्शन किया।
शनिवार को नागरिक मंच, आइसा, आरवाईए आदि संगठन के कार्यकर्ता सरकारी बस पड़ाव में इकट्ठा होकर “सदर अस्पताल के जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराओ- अस्पताल का 4 एकड़ 71 डिसमिल जमीन पुराओ”, “मवेशी अस्पताल के जमीन की मापी कर अतिक्रमण मुक्त कराओ” आदि नारे लगाते हुए जुलूस निकाला। इस दौरान कार्यकर्ता मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर अपने- अपने हाथों में लेकर लहरा रहे थे। जुलूस मुख्यालय का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचकर मुख्य द्वार के समीप घंटों प्रदर्शन किया।
मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सेवानिवृत्त सैनिक रामबली सिंह ने किया। आइसा के लोकेश कुमार, दीपक यदुवंशी, रविरंजन कुमार सिंह, धीरज कुमार, सुनील कुमार सिंह, नागरिक मंच के सेवानिवृत्त सैनिक रामबली सिंह, रेल विकास मंच के शत्रुध्न राय पंजी, अशोक कुमार, मो० अलाउद्दीन, बेबी खातुन, गणेश राय आदि ने सभा को संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए आइसा- आरवाईए जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जानकारी अनुसार भाजपा नेता मनोज गुप्ता द्वारा सदर अस्पताल का बाउंड्री तोड़कर जमीन कब्जा कर सड़क निर्माण कर लिया गया है। सांसद शांभवी चौधरी एवं नित्यानंद राय का समर्थन भाजपा नेता को प्राप्त है इसलिए जिला प्रशासन अस्पताल की जमीन मुक्त नहीं करा पा रही है। उन्होंने कहा कि अगर कब्जे की जमीन की खुदाई कर जांच की जाएं तो नीचे में अस्पताल का बाउंड्री वाल मिलेगा। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन, अमीन, सीओ आदि को मिलाकर जमीन पर कब्जा जमाया गया है। अगर जिला प्रशासन एवं सर्वदलीय जांच टीम के द्वारा वैज्ञानिक तरीके से जांच कर कब्जे की जमीन को मुक्त नहीं करा पाती है तो हमलोग आयुक्त, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, राज्य स्वास्थ्य समिति, चीफ़ सेक्रेटरी आदि को स्मार- पत्र देकर सड़क से सदन तक संघर्ष चलाने को बाध्य होंगे।
सभा को संबोधित करते हुए खेग्रामस के जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय ने कहा कि दलित- गरीब- फूटपाथियों को उजाड़ कर भगा देने वाली जिला प्रशासन भाजपा नेता के समक्ष नतमस्तक है, इसकी चर्चा जिला में हो रही है। उन्होंने जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी जिला प्रशासन को दी।
सभा के उपरांत मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट कनीय अभियंता पथ प्रमंडल समस्तीपुर अमित कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी के नाम संबोधित पत्र सौंपकर अनुमंडलाधिकारी दीलीप कुमार से वार्ता कर मांगों पर कारवाई के आश्वासन के बाद सभा समाप्ति की घोषणा की गई।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!