आपसी विवाद में रुका घर के नाली का पानी।
कैमूर। खबर कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के खजुरा बाजार का है। जहां पिछले कई महीनों से घर के नाली का पानी बंद पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजूरा बाजार निवासी 85 वर्षीय वृद्ध दंपति ने बताया की मेरे घर के नाली का पानी पड़ोसियों द्वारा रोक दिया गया है। जिससे मैं पिछले 3 महीनों से सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाते लगाते थक गया हूं लेकिन कोई मेरी समस्या को सुनने के लिए तैयार नहीं है। वही रामजी साह ने बताया की मेरे द्वारा जिला अधिकारी कैमूर को लिखित आवेदन दिया गया है। की मेरे घर के नाली का पानी 100 साल से बह रहा था परन्तु अचानक पड़ोसियों के द्वारा मेरे घर के नाली का पानी रोक दिया गया है। जिसके कारण मेरे और मेरे घर के महिलाओं को स्नान ध्यान, शौचालय एवं गृह कार्य करने में काफी समस्या हो रही है। वही उन्होंने कहा की मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं की मेरी समस्या को सुलझाए।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply