Advertisement

दरभंगा,ममता दीदी ने मुझे दिया नया राजनीतिक जीवन : सांसद व पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद

www.satyarath.com

दरभंगा

दरभंगा,ममता दीदी ने मुझे दिया नया राजनीतिक जीवन : सांसद व पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद

www.satyarath.com

दरभंगा से तीन बार सांसद रह चुके और वर्तमान में टीएमसी से पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान से सांसद व पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंचे। जहां उन्होंने प्रसिद्ध श्यामा मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं कीर्ति आजाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मां श्यामा का आशीर्वाद सभी पर बनी रहे। उन्होंने कहा कि यहां से पुरानी यादें हैं। यहां की यादें कभी दिल से बाहर नहीं जाएगी, सोचता हूं तो रोना भी आ जाता है। हमने सांसद का सफर यहां से शुरू किया था। ममता दीदी ने हमे नया राजनीतिक जीवन दिया है। वर्द्धमान में हमने काम भी शुरू कर दिया है। दरभंगा के लोगों का अभी भी फोन आता है, उनके काम के लिए कभी मैं पीछे नहीं रहता हूँ। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हिंदू-मुस्लिम कर सभी राज्यों में पहुंचे, लेकिन वे पश्चिम बंगाल में कुछ नहीं कर पाए। पहले नरेंद्र मोदी ने 270 का नारा दिया था, लेकिन 70 पर अटक गए। इस बार 400 का नारा दिया था, 240 भी नहीं ला पाए। हम भारतीय जनता पार्टी में रहे हुए हैं, जानते हैं इनका काम करने का तरीका है की एक झूठ को सौ बार दोहराओं, जिससे लोग सच मानने लगे। हमने पश्चिम बंगाल में देखा है कि एक तरफ सड़क पर हिंदू रहते हैं, तो दूसरे तरफ मुसलमान। हिन्दू के पर्व में मुसलमान शरीक होते है। वहीं मुसलमान के पर्व में हिंदू शरीक होते हैं। वहां एक रहमत है उसने काली मंदिर में मन्नत मानी थी कि कीर्ति आजाद जीतेगा तो पांच पाठा चढ़ाएंगे और उसने मेरे साथ चढ़ाया। दरभंगा में उनके आगमन की खबर के बाद स्वागत में सैकड़ों की संख्या में पाग, चादर, पुष्पगुच्छ के साथ समर्थक एयरपोर्ट से लेकर जगह-जगह मौजूद थे।

प्रदीप शुक्ल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!