रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार
पटना बिहार से बड़ी खबर सामने आई है। पटना के बाढ़ में डूबीं श्रद्धालुओं से भरी नाव ।
पटना के बाढ़ में अचानक नाव पलट गई । यह घटना बाढ़ के उमानाथ घाट पर घटित हुई। उमानाथ घाट पर रविवार को गांग दशहरा के पावन अवसर पर लोग गांग स्नान करने श्रद्धालु आएं थें। मिली रही जानकारी के अनुसार , गंगा दशहरा के दिन श्रद्धालु बड़ी तादाद में गंगा स्नान करने के लिए यहां जुटे थे। गंगा में नाव भी चल रही थी और लोग इसपर से उसपर आ-जा रहे थे , इसी दौरान एक नाव अनियंत्रित हो गई और बीच गंगा में डुब गई। घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि नाव पर 15,20 चढ़ें हुए थे। सुचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई, पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चला रहीं हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है


















Leave a Reply