कैमूर/बिहार
बकरीद को लेकर जिलाधिकारी व एसपी ने किया जिला शांति समिति की बैठक।
कैमूर। समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, कैमूर ललित मोहन शर्मा की अध्यक्षता में आगामी ईद-उल-जोहा यानी बकरीद के अवसर पर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें शांति समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य लोग सम्मिलित हुए। जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों,जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य लोगों का स्वागत किया गया और सभी से त्योहार से संबंधित अपने-अपने सुझाव को व्यक्त करने हेतु अनुरोध किया। शांति समिति के सदस्यों के द्वारा नमाज स्थल पर विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था करने, अग्निशामक वाहन की व्यवस्था करने, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने, शौचालय की व्यवस्था करने, प्रसाद वितरण पर विशेष नजर रखने, नगर परिषद भभुआ द्वारा आवश्यकतानुसार चूना की व्यवस्था करने ,तेज रफ्तार वाहनों की चेकिंग करने ,नो एंट्री का पालन सुनिश्चित करने इत्यादि के संबंध में सुझाव दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव के अनुपालन के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।साथ ही उनके द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों ,सामाजिक कार्यकर्ताओं से किसी भी घटना की तत्काल सूचना देने हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही अफवाह फैलाने वाले पर विशेष नजर रखने का अनुरोध किया गया।बैठक में कई वार्ड पार्षद, लियाकत अली अंसारी, इस्लाम अंसारी,अमजद सहित जिले के अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सुबह में नमाज के दौरान पावर कट नही होने तथा सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पेयजल की सुविधा के साथ मुख्य स्थानों पर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।