रिपोर्टर अजय कुमार साह जिला सारण
#छपरा में युवक की गला रेतकर हत्या, पत्नि ने दोस्तों पर
छपरा गड़खा थाना क्षेत्र में युवक की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक का शव घर से 1 किलोमीटर दूर झाड़ियों से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान अख्तियारपुर गांव निवासी शकील अंसारी उर्फ सोनू (23) पिता अलीमुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है। शव मिलने के बाद मृतक की पत्नी ने दोस्तों पर गला रेत कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी मुस्कान ने बताया कि सोनू सोमवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था। उसके साथ सलमान और दुर्गा नाम के दो दोस्त साथ में थे। दरअसल ई-रिक्शा बेचने के उसके दोस्तों ने जबरदस्ती उससे 10 हजार रुपए मांग लिया था। इसको लेकर विवाद चल रहा था।
घर से जाने के बाद जब बहुत देर तक नहीं लौटा तो फोन लगाया गया। रात के 12 बजे बात हुई तो 5 मिनट में घर आने की बात कहकर फोन काट दिया। इसके बाद ना तो कॉल लगा और ना ही वह घर लौटा। इसके बाद लोग उसको खोजने के लिए निकले। वहीं सुबह में फिर उसका शव झाड़ियों में मिला।