Advertisement

महवा-विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे दिन भी राजेन्द्र प्रधान ने जनता की समस्याओ का शीघ्र निराकरण के दिये आदेश

http://satyarath.com

विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे दिन भी राजेन्द्र प्रधान ने जनता की समस्याओ का शीघ्र निराकरण के दिये आदेश

 

ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल

https://satyarath.com

महवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वर्तमान विधायक राजेन्द्र प्रधान ने शनिवार को भी महुवा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गाँवो में जाकर विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याओ को दूर करने की दिशा में हर छोटे गाँव व ढाणी में पहुंचकर विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ही महवा विधानसभा क्षेत्र के ही ठेकड़ा,समलेटी पाडली,खौहरी,मौसमपुर पट्टी, खैंचपुरी,प्यारा का नंगला,सायपुर,चुरखेड़ा बीरौंदा,कीर्ति नंगला,मौजपुर,खौहरानंदसिंहँ,पीपलखेड़ा,गगवाना,उपला गगवाना,मिर्जापुर,बालाहेडी, आदि गाँवो मे वहाँ के ही ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर पहुँचकर आमजन के साथ ग्रामीणो के बीच बैठकर उनकी जन मानस से जुडी समस्त जन समस्याऐ सुनकर उनका निस्तारण करने की दिशा में संबंधित विभागो के अधिकारियो व कर्मचारियो से दूरभाष पर वार्ता कर उक्त समस्याओ को शीघ्र हर हाल में दूर करने के लिए उचित दिशा निर्देश प्रदान किये इस दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने उनका माला साफा पहनकर स्वागत करना चाहा लेकिन विधायक ने सादगी दिखाते हुए लोगों से उनकी जन समस्याएं सुनी और स्वागत के लिए मना कर दिया और कहाँ कि मेरा सबसे बडा सम्मान मेरे क्षेत्र की जनसमस्याऐं जड समूल खत्म हो जायेगी वही होगा । इस दौरान गांवों के पंच पटैल सहित ग्रामीण व अनेको भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!