अध्यापक ने अपनी सेवानिवृति के मौके पर विद्यालय हेतु चालीस हजार मूल्य का ईन्वर्टर किया भेंट
ब्यूरो चीफ/ मनोज खंडेलवाल

मंडावर उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टीकरी किलानोत तहसिल-मंडावर जिला-दौसा के प्रधानाचार्य अवधेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि विद्यालय के ही वरिष्ठ अध्यापक ईश्वरलाल सैनी ने दिनांक 30 अप्रेल 2024 को हुई अपनी सुखद सेवानिवृति के मौके पर उक्त विद्यालय के छात्र छात्राओ सहित विद्यालय स्टाँफ को इस भीषण गर्मी मे निर्बाध अध्यन व अध्यापन व्यवस्था जारी रखने की दिशा मे ही उक्त समस्या को मध्येनजर रखते हुये स्वंय की तरफ से मय दो बडी बैटरियो वाला करीबन चालीस हजार रुपये की कीमत वाला इनवर्टर सप्रेम भेटं करने की घोषणा की थी जिसे दिनांक 15/05/2024 बुधवार को अध्यापक ईश्वरलाल सैनी के द्वारा लाकर उसे विद्यालय के परिवार को सौंप दिया गया । इसके लिये विद्यालय के समस्त स्टॉफ ने सेवानिवृत अध्यापक ईश्वरलाल सैनी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

















Leave a Reply