राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
उजियारपुर : अंचलाधिकारी आकाश कुमार की अध्यक्षता व उजियारपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार के मौजूदगी में उजियारपुर थाना परिसर में राम नवमी, चैती दुर्गा पूजा व ईद लेकर शांति समिति का बैठक की गई जिसमें उजियारपुर थाना क्षेत्र से दर्जनों जनप्रतिनिधि समाजसेवी व बुद्धिजीवी लोग ने भाग लिया।
आपको बताते चलें कि शांति समिति के बैठक के द्वौरान मालती और बेलारी पंचायत पर पैनी नजर रखने की बात की गई चुकी उपद्रयी अधिक इस पंचायत में सक्रिय रहते हैं।
वहीं बैठक को संबोधित करते हुए उजियारपुर अंचलाधिकारी आकाश कुमार ने कहा कि आप लोगों के सहयोग से ही पूरे प्रखंड में शांति बरक़रार रहेगा खास कर कुछ युवा पीढ़ी के लोग उपद्रव करते हैं जिसकी सूचना हो सके तो पहले दें जिससे समय रहते उस पर अंकुश लगाया जा सके।वहीं मौजूद थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि सभी जगह चिन्हित किया गया है चुनाव लेकर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी है इस स्थिति में कोई उपद्रवी अगर इस पर्व में उपद्रव किया तो बचेगा नहीं बस आपलोग की सहयोग की उम्मीद है।
शान्ति समिती बैठक के मौके पर उजियारपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार, उजियारपुर अंचलाधिकारी आकाश कुमार, पूर्व प्रमुख रिंकी देवी, समाजसेवी अनिल कुंवर, दिवाकर झा, जिला परिषद् अरूण कुमार, सुनिल चौधरी, देसुआ मुखिया प्रतिनिधि मनोज दास, पतैली पश्चिमी के उप मुखिया बाल कृष्णा पाठक, बेलारी के मुखिया संतोष झा, पतैली पुर्वी के सरपंच राम चन्द्र पासवान के साथ दर्जनों जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी लोग मौजूद थे।