राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
महिसर चौर में लगी आग गेहूं की फसल कई एकड़ में जलकर हुआ बर्बाद
:समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत जाखर धरमपुर पंचायत के महिसर चौर में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई। जिससे गेहूं की फसल कई एकर जलकर बर्बाद हो गई है। आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय ग्रामीण समेत किसान व फायर बी ग्रेड की गाड़ी कड़ी मेहनत में जुटी है। गेहूं की फसल जलकर बर्बाद होने से किसान चिंतित वही संबंधित अधिकारी को दिया सूचना।