राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
समस्तीपुर: पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार समस्तीपुर जिला अन्तर्गत आम नागरिकों के चोरी/लुट एवं छिनतई में लूटे/छिने गये वाहनों मोटरसाईकिल, चार पहिया वाहन की आसूचना संकलन के आधार पर बरामदगी / जप्ती हेतु युवा एवं कुशल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी 05 विशेष टीम (मोटरसाईकिल रिकवरी टीम) का गठन किया गया। विशेष टीम (मोटरसाईकिल, चार पहिया वाहन रिकवरी टीम) के द्वारा आसूचना संकलन के आधार पर संबंधित कार्रवाई करते हुए 11वीं बार पर्याप्त मात्रा में करीब 22 लाख मूल्य की कुल 27 मोटरसाईकिल एवं 1 ई-रिक्शा बरामद किया गया है। बरामद मोटरसाईकिल, मोटरसाईकिल धारक को सौंप दिया जायेगा।
वहीं मोटरसाईकिल रिकवरी टीम द्वारा 11वीं बार बड़ी मात्रा में नागरिकों की चोरी / लूट एवं छिनतई में लूटे/छिने गए करीब 22 लाख रूपये मूल्य की कुल 27 मोटरसाईकिल एवं 1 ई-रिक्शा बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया है।
वर्ष 2023 माह जनवरी से अब तक नागरिकों की चोरी / लूट एवं छिनतई में लूटे/छिने गए करीब 3 करोड़ 80 लाख मूल्य की कुल-473 मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।