सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-(ब्युरो चीफ)
श्री विश्वकर्मा मंदिर में आज नेशनल चैंपियनशिप कबड्डी में कांस्य पदक विजेता राकेश जांगिड़ पुत्र जेठाराम जांगिड़ का भव्य स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा चेरीटेबल ट्रस्ट और स्थानीय समाज के लोगों ने उन्हें सम्मानित किया। समारोह में ट्रस्ट अध्यक्ष परमेश्वर सुथार ने राकेश जांगिड़ को साफा पहनाकर सम्मानित किया। वहीं,ट्रस्ट के सदस्यों ने माला पहनाकर व शॉल भेंट कर सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनकी मेहनत और खेल के प्रति समर्पण की सराहना की। राकेश जांगिड़ ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता जेठाराम जांगिड़,कोच,परिवार को दिया।