सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-ब्युरो चीफ
आगामी 28 जनवरी से 31 जनवरी तक माँ करणी की कथा का भव्य आयोजन श्रीडूंगरगढ़ में होगा। कलश यात्रा 28 जनवरी को सुबह 9 बजे बिग्गा बास गणेश मंदिर से निकलर कथा स्थल पहुँचेगी कथा स्थल बिग्गाबास में मालजी पेड़ीवाल का नोहरा(बड़ौदा बैंक वाली गली) के पास में करणी भक्तों द्वारा आयोजित चार दिवसीय कथा में दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक माँ करणी की कथा का गुणगान होगा। माँ करणी की कथा के प्रसिद्ध वाचक डॉ करणीप्रताप कथा का वाचन करेंगे। आयोजन को लेकर श्रद्धालु तैयारी में जुट गए है।