सुरज मंडावी कांकेर ✍️✍️
55 वर्ष की अकेली बुजूर्ग महिला के साथ जबरदस्ती डरा धमका कर बलात्कार करने वाले आरोपी को दुधावा पुलिस ने भेजा जेल

चौकी दुधावा थाना नरहरपुर के अपराध क्रमांक 177/2024 332 (ख), 115(2), 351(2), 64(1) बीएनएस के आरोपी द्वारा दिनांक 13.12.2024 को पीड़िता घर पर अकेली थी। रात्रि 09.00 बजे के आसपास आरोपी मेहत्तर मरकाम शराब के नशे में धुत होकर उसके घर अंदर कमरा में घुसकर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर उसके साथ जबरन बलात्कार किया। प्रार्थिया की लिखित आवेदन पर आरोपी मेहत्तर मरकाम के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। घटना दिनांक से आरोपी फरार था आरोपी की पता साजी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर आई. के. एलेसिला (भा.पु.से.) के आदेशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा के दिशा निर्देशानुसार एवं उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी अविनाश ठाकुर के मार्गदर्शन में आरोपी का लगातार पता साजी एवं रायपुर में छुपे होने की मुखबीर सुचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर मुखबीर के बताये स्थान का घेराबंदी कर दबिश दिया आरोपी के मिलने पर अभिरक्षा में लेकर चौकी लाया गया। घटना के संबध में बारिकी से पूछताछ करने से अपराध करना कबूल करने पर आरोपी मेहत्तर मरकाम पिता कांशीराम मरकाम साकिन भीमाडीह चौकी दुधावा थाना नरहरपुर जिला उ.ब. कांकेर (छ0ग0) को दिनांक 28.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र वर्मा, सउनि छत्रपाल सिंह साहू, प्र0आर0 96, आर0 1283, 1082, 971 एवं चौकी के अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

















Leave a Reply