मोतिहारी न्यायालय में सोलर शो रूम के मालिक को चाकू मारने वाला अभियुक्त ने किया सरेंडर।
संवाददाता-Anunay Kr. Upadhyay
मोतिहारी
ढाका मे दिनदहाड़े यूटीएल सोलर शोरूम के मालिक को शोरूम मे घुसकर चाकू मरने की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य अभियुक्त मुन्ना महतो न्यायलय मे किया आत्मसमर्पण। पुलिस दबिश मे आकर अनुमंडलीय न्यायलय ढाका मे किया आत्मसमर्पण। बीते 17 सितम्बर को अज्ञात अपराधियों द्वारा ढाका हाई स्कूल के समीप स्थित शोरूम मे घुस कर घटना को दिया गया था अंजाम।