• मृतक के परिवार को चार चार लाख का मुआवजा देगी सरकार।
खबर विस्तार से : कल रात फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र के नोशेहरा गांव के धमाके सनसनी ऐसी थी कि लोग अपनी अपनी जान बचा रहे थे , न बच्चो की ,न परिवार की चिंता , सभी लोग घर से निकलकर खेतो में घुस गए,
एक महिला के पुत्र और पुत्री दोनो मलबे में दब कर मर गए ,उसका बुरा हाल हो रहा था, मलबे में अभी छान बीन चल रही है, प्रशासन,शासन,स्थानीय लोग अभी भी सेवा कार्य में लगे है , घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पल पल की खबर ले रहे है एवं संभव सहायता को तुरंत दे रहे है।।