Advertisement

सुपौल के किसनपुर थाना के मुख्य द्वार पर प्राथमिकी दर्ज नहीं होने से नाराज परिजन व ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

सुपौल के किसनपुर थाना के मुख्य द्वार पर प्राथमिकी दर्ज नहीं होने से नाराज परिजन व ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

सुपौल से ब्यूरो चीफ पंकज कुमार

 

दरअसल एक युवती की शादी बीते 8 माह पूर्व गांव के कुछ लोगों द्वारा गुपचुप तरीके से करवा दिया गया था और अब युवती के माँ बाप बेटी के सुसराल का पता पूछ रहे तो शादी करवाने वाले लोग मारपीट कर रहे है बल्कि जान से मार डालने की धमकी दे रहे है। इसको लेकर पीड़ित माँ बाप ने थाने में आवेदन दिया तो पुलिस टालमटोल कर खानापूर्ति में जुटी है। जिससे आक्रोशित होकर मंगलवार को थाना के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया गया। युवती किशनपुर थाना अंतर्गत थरबिट्टा वार्ड 07 निवासी राम सादा व माँ सोना देवी की 19 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी है। पूजा के पिता प्रदेश में रहकर मजदूरी करते है। परिजन ने बताया कि शादी बीते 8 महीने पहले गांव के संजय देव, सुजीत देव, अभिवा देवी और सुमन देव ने कहा कि मेरे सहरसा जिले के बहुरवा स्थित सुसराल के बगल के गांव में एक युवक है। जिससे उसकी शादी करवा दी। महादलित युवती की शादी उनलोगो द्वारा गुपचुप तरीके से करवा दिया और लड़की को लड़के के साथ विदा कर दिया गया। लेकिन पिता ज़ब प्रदेश से मजदूरी कर घर लौटा तो बेटी के बारे में पूछा तो बताया गया कि संजय देव के सुसराल के किसी गांव में शादी हुई है। लेकिन आठ महीने से बेटी से मुलाक़ात के लिए तरस रही माँ ज़ब संजय देव को मिलाने का आग्रह किया तो उल्टे गाली गलौज करते उसे पहचाने से इनकार करते हुए जान से मार देने धमकी देने लगा। इधर थक हार कर परिजन किसनपुर थाने में लिखित शिकायत की तो पुलिस मामले में जाँच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन चार दिन बाद भी पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होता देख मंगलवार को विरोध प्रदर्शन ग्रामीणों के द्वारा किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!