श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग
श्रावस्ती के विकास खण्ड जमुनहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर बस्ती के मजरा बालकराम पुरवा गाँव के स्थित सरयू मुख्य नहर में पानी पिलाने के लिए भैंस को लेकर नहर में गई महिला को भैंस ने गहरे पानी में खींच लिया जिसके चलते महिला पानी में डूब गई सूचना पर पहुंची पुलिस तलाश करने में जुटी।
हरदत्त नगर गिरण्ट थाना क्षेत्र के रामपुर बस्ती के मजरा बालकराम पुरवा निवासिनी गोमती देवी (40) पत्नी राजेश कुमार सोमवार दोपहर को गांव के पास स्थित सरयु मुख्य नहर में पानी पिलाने के लिए अपने भैंस को लेकर गई थी। जहां पानी पिलाते समय भैंस ने गोमती देवी को गहरे पानी में खींच लिया। जिससे महिला गहरे पानी में जाकर डूब गई। परिजनों ने इसकी सूचना हरदत्त नगर गिरण्ट पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों से तलाश शुरू करा दी है। हरदत्त नगर गिरण्ट थानाध्यक्ष शैलकान्त उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिली थी महिला की तलाश कराई जा रही है।