Advertisement

सुपौल जिले के किशनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कटाहरा कदमपुरा पंचायत स्थित कब्रिस्तान में बनाए गए चाहरदीवारी हुआ धराशाई

सुपौल जिले के किशनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कटाहरा कदमपुरा पंचायत स्थित कब्रिस्तान में बनाए गए

चाहरदीवारी हुआ धराशाई ।

15वी वित्त के तहत पंचायत समिति कराई गई थी चाहरदीवारी निर्माण कार्य ।
प्रखंड के कटरा कदमपुरा पंचायत स्थित रेलवे हॉल्ट से पश्चिम कब्रिस्तान में पंचायत समिति के द्वारा करोड़ों की लागत से बनाई गई चाहरदीवारी का लगभग 100 फीट से अधिक भाग धारासाई हो गया है । शेष तीन सौ फीट में बनी चारहदीवारी भी झुकी हुई है जगह जगह पर दरार आ गया है । जो कभी भी धराशाई होने से इंकार नहीं कर सकते है । बता दें कि उक्त चाहरदीवारी का निर्माण पंचायत समिति सदस्य सह उप प्रमुख शमा परवीन पति मोहम्मद हैदर के द्वारा कराया गया था । चाहरदीवारी को तीन माह भी नहीं हुए कि धाराशाही होने लगी है । स्थानीय लोगों ने चाहरदीवारी निर्माण में बड़े पैमाने पर उप प्रमुख के द्वारा गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए संपूर्ण निर्माण कार्य की जांच कर सबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है ।

वित्तीय प्रभार में रहे उप प्रमुख ने योजनाओं के नाम पर जमकर मचाया लूट

बता दें की किशनपुर प्रखंड प्रमुख के अनुपस्थिति में वित्तीय प्रभार में रहे उप प्रमुख शमा परवीन व उनके पति मोहम्मद हैदर के द्वारा योजना के नाम पर जमकर लूट मचाई गई है । पदाधिकारी व कर्मियों पर दबाव डालते हुए कब्रिस्तान घेराबंदी के नाम पर एक ही योजना को विभिन्न पार्ट करते हुए करोड़ों की योजना ली गई है । और उसमें जमकर भ्रष्टाचार किया गया । सूत्रों की माने तो उप प्रमुख पति मोहम्मद हेदर जिनके खुद का ईट, सीमेंट, बालु, छड़ , गिट्टी का व्यवसाय हैं, लिहाजा वे चाहर दीवारी निर्माण कार्य में निहायत ही घटिया सामग्री का प्रयोग कर प्राक्कलन में जमकर धांधली बरती गई है, पीलर को तीन फीट नीचे दिया जाना था जो नहीं दिया गया । अन्य जे ई का कहना माने तो पीलर की खुदाई 2 फीट होना चाहिए था । ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन भी जेई कार्य स्थल पर मौजूद नहीं देखी गई, लिहाजा उप प्रमुख मननाने ढ़ंग से कार्य को अंजाम दिया गया । मामले में
विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए घटिया निर्माण कार्य की जांच का आग्रह कर सम्बेदक व जेई के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करने की मांग की है । वहीं बीडीओ उदय कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर जेई, संवेदक व विचोलिए के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।

सुपौल बिहार से ब्यूरो चीफ पंकज कुमार

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!