शादी का झांसा देकर पुत्री को किया गायब,पीड़ित मां ने थाना मे आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार
सुपौल से ब्यूरो चीफ पंकज कुमार
सुपौल जिला अंतर्गत किशनपुर थाना क्षेत्र के थरभिट्टा के वार्ड 07 मे शादी का झांसा देकर नबालिक लड़की को गायब करने का मामला प्रकाश मे आया है. इस सबंध मे नाबालिक लड़की के पीड़ित मां ने किशनपुर थाना मे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। दिये गए आवेदन मे बतलाया गया है की गांव के ही सुजीत कुमार देव, सुमन कुमार देव, संजय कुमार देव सहित उनके सहयोगी मिलकर मेरे पुत्री को बहला फुसला एवं कम दहेज का झांसा देकर बीते दिन मेरी बेटी की शादी की सुपौल जिला के बहुरवा गांव मे करवा दिया गया।शादी के बाद जब हम एवं हमारे पति अपनी बेटी से ससुराल मे मिलने बात करते है
तो नामित व्यक्ति के द्वारा आज कल करके मिलने से रोका जा रहा है।दिये गए आवेदन मे कहा गया है की जब हमलोग नामित व्यक्ति को अपने साथ चलकर अपनी बेटी से मिलने की बात कहते हैं तो उन लोगों के द्वारा हमें एवं हमारे पति सहित समुचा परिवार को जान से मारने की धमकी सहित जाति सूचक शब्द से भद्दी भद्दी गाली देते हैं। आवेदन मे पीड़ित की माँ ने कहा है की हमें अंदेशा है की नामित व्यक्तियों के द्वारा हमें एवं हमारे पुत्री को शादी का झांसा देकर हमारी बेटी को दूर प्रदेश मे गलत नियत से बेच दिया गया है।
वही इस सबंध मे पूछने पर किशनपुर थानाध्यक्ष ने बताया इस सबंध मे एक आवेदन आया हुआ है. जिसको दर्ज करते हुए करवाई की प्रकिया की जा रही है।