प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय बदूपर में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
कैमूर। मोहनिया थाना क्षेत्र के प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय बदूपुर ने गर्व के साथ हिंदी दिवस का आयोजन किया, जिसमें हिंदी भाषा की समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक महत्व को सम्मानित करने और बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।इस अवसर पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों में कविता पाठ और वाद-विवाद शामिल थे,जिनका उद्देश्य छात्रों को हिंदी की सुंदरता की सराहना करने और इसे अपनाने के लिए प्रेरित करना था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शांति भूषण वत्स ने अपने भाषण में हिंदी के राष्ट्रीय भाषा के रूप में महत्व को और स्पष्ट किया।उन्होंने ने कहा कि हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाने का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रति सम्मान और प्रेम को दर्शाता है।
और आप लोगो को एक प्रश्न भी तैयार हो गया है जो आप कभी नहीं भूलिएगा
विद्यालय के शिक्षक शशांक शेखर ने ने अपनी कविता से शिक्षक और छात्र छात्रा का मन मोह लिया उन्होंने कहा कि यह दिन हम सभी भारतीय को याद दिलाता है की हिंदी एक भाषा नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का एक अहम हिस्सा है।विद्यालय के वरीय शिक्षक मिथलेश कुमार ने संदेश दिया कि हिंदी भाषा हमारी पहचान है। हिंदी भाषा का प्रयोग हमें न केवल घर और कार्यालय में करना चाहिए बल्कि हमारे समाज के सभी क्षेत्रों में करना चाहिए।इस अवसर पर धनजय पांडे के द्वारा गजल प्रस्तुत किया गया।इस मौके पर कंप्यूटर शिक्षक प्रमोद कुमार,राकेश कुमार,अजीत कुमार,संजय,पांडे,संजय सेठ,देवव्रत तिवारी,डॉक्टर लोकेश सिंह,नागेंद्र सिंह,योगेश कुमार,अनिल पाठक मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।