सुपौल से ब्यौरो चीफ पंकज कुमार
किशनपुर सुपौल प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को कुष्ठ रोग उन्मूलन को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण किया गया।
जिसमे प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अभिषेक कुमार सिन्हा ने कहा कि कुष्ठ रोग को लेकर समाज में अनेक तरह की भ्रांतियां व्याप्त है। इसलिए स्वास्थ्य कर्मी इन भ्रांतियां को दूर करने और उन्हें जागरूक करें अन्य बीमारियों की तरह यह भी एक बीमारी है और इसकी जांच और इलाज की सुविधा स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है। कुष्ट विभाग के बीएमडब्ल्यू विनोद कुमार ने बताया कि यह अभियान प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत में चलाया जाएगा। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों की स्कीम घर-घर जाकर संभ्रांत लक्षणों वाले कुष्ठ रोगियों का चिन्हित करने का काम करेंगे। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं और पुरुष कर्मी द्वारा पुरुषों की जांच की जाएगी प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य प्रबंधक अभिलाष कुमार वर्मा, बीसीएम आशा रेखा देवी, किरण कुमारी, किरण देवी ,अनिता कुमारी, मीणा भारती, पिंकी देवी, कल्पना झा सहित अन्य स्टाफ स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे आशा कुमारी, मंजुला, ज्योति कुमारी, सुशीला देवी, सविता देवी, तपसूल गुलशन इत्यादि ने इस मौके पर शामिल थे।