जिला ब्यूरो -हेमन्त नागझिरिया
अंजड:- ताप्ती नर्मदा रेलवे लाइन समिति जिला इकाई बड़वानी एवं नगर परिषद अंजड के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को नगर परिषद प्रांगण में एक अहम बैठक का आयोजन कर केंद्र सरकार द्वारा खंडवा से आलीराजपुर तक रेलवे लाइन का सर्वे कार्य स्वीकृत करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों का विनम्र आभार व धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में ताप्ती नर्मदा रेलवे समिति के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल, नगर परिषद अध्यक्ष मांगीलाल मुकाती, राजपुर से कैलाश गनवानी, शेखरचन्द गुरु, हरिकिशन कुशवाह व जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार मंचासीन रहे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल एवं नप अध्यक्ष मांगीलाल मुकाती ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने खंडवा से आलीराजपुर तक लगभग 250 किलोमीटर की रेल लाइन के सर्वे हेतु 6.25 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। आगे उन्होंने कहा कि निमाड में रेल लाइन को लेकर वर्षों से मांग की जा रही थी जिसे ताप्ती नर्मदा रेलवे लाइन समिति के संरक्षक दामोदर अग्रवाल के अथक प्रयासों के चलते इस आंदोलन को गति मिली तथा केंद्र सरकार ने सर्वे स्वीकृत किया है जो आगामी वर्षों में मूर्तरूप लेगा।
इस रेल लाइन से निमाड वासियों को रेल की सुविधा मिलेगी तथा निमाड का चंहुमुखी विकास होगा। निमाड कृषि प्रधान क्षेत्र तथा उद्योगिक क्षेत्र होने से विकास को गति मिलेगी तथा यहां के युवा सीधे रोजगार से जुड़ेंगे तथा पूरा निमाड व आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भारत के अन्य राज्यो से सीधे जुड़ जाएगा।
अतः हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते है।
इस अवसर पर अनांदिलाल मोदी, अंजना पटेल, पदम परमार, बंटी बंसल, गौरव जोशी, भूपेंद्र पाटीदार, राकेश पाटीदार, मुकेश पाटीदार, सुरेश कुशवाह, नगर परिषद के पार्षगण एवं नगर के गणमान्यजन उपस्थित रहे।