जिनके हौसले बड़े होते हैं वे शिखर को चूमते हैं।।
अपने हौसलों के उड़ान से इस बात को चरितार्थ किया है कैमूर जिले की बालिका कबड्डी प्रतिभागियों ने।
कैमूर। वर्तमान में चल रहे बिहार राज्य खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची कैमूर जिले की बालिका कबड्डी टीम की प्रतिभागियों ने इतिहास रच दिया। अपने प्रतिद्वंदी गया जिले की बालिका कबड्डी टीम को चौंतीस– छः से पराजित करते हुए बालिका टीम ने न केवल आविष्मरणीय और उत्कृष्ट जीत दर्ज किया, यद्यपि जिले का नाम भी रौशन किया है। जैसे ही बालिका कबड्डी टीम की प्रतिभागियों ने गया जिले पर अति उत्साहवर्धक जीत दर्ज किया, जिले के भिन्न–भिन्न क्षेत्रों से बधाइयों का तांता लग गया। जिला मुख्यालय भभुआ से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार कई प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों और शिक्षक वर्ग ने इस जीत के प्रति हर्ष व्यक्त किया है और कैमूर कबड्डी बालिका टीम को आगामी प्रतियोगिताओं में सुनहरे जीत के लिए शुभकामनाएं दिया है।
बतादें की बालिका कबड्डी टीम वर्तमान में दरभंगा जिला मुख्यालय में अपने प्रतिद्वंदी टीमों से भिड़ने के लिए दरभंगा पहुंची हुई है। टीम के मुख्य कोच और उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोहारी के संस्कृत शिक्षक विद्यार्थी सर बतौर मुख्य कोच टीम के साथ मौजूद हैं। विद्यार्थी सर से दूरभाष पर मिली जानकारियों के अनुसार आज शाम कैमूर कबड्डी टीम का मुकाबला गोपालगंज कबड्डी टीम से होना है। कैमूर कबड्डी टीम को मिली पहली जीत से हौसले बुलंद हैं और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
वहीं बालिका कबड्डी टीम की कैप्टन नंदनी कुमारी उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोहारी, कैमूर की छात्रा से बातचीत में नंदनी एंड टीम के हौसले बुलंद महसूस हुए। नंदनी ने बताया कि हम सभी प्रतिभागी टीम भावनाओं को ध्यान में रखकर अपने लक्ष्य का निर्धारण हमारे कोच विद्यार्थी सर के नेतृत्व में करते हैं और प्रतिद्वंदी टीम के कमियों को पहचानने का प्रयास करते हैं। मेरे टीम में मेरे अलावे लाली खातून, हेमा कुमारी और साक्षी कुमारी अच्छे रीडर है, जबकि मेरे टीम की डिफेंडर भी बेहतरीन है।
गया जिला बालिका कबड्डी टीम को बेहतर अंको से पराजित करने से उत्साह तो बड़ा है लेकिन हम सभी को केवल जीत पर फोकस करना है –बातचीत के क्रम में ऐसा कैमूर जिले के बालिका कबड्डी टीम के उपकप्तान लाली खातून ने बताया।
वहीं इन सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन से खुश हो कर कई प्रबुद्धजनों ने कई तरह के उत्कृष्ट भावनाओं को व्यक्त किया है और टीम शुभकामनाएं और बधाईयां दी है।
आज के प्रतियोगिता का सभी को इंतजार है। जहां कैमूर जिले और गोपालगंज जिले की टीमें आमने–सामने होंगी।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।