1 पिस्टल 5 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को कैमूर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कैमूर। खबर कैमूर जिले का है। जहां 11 सितंबर 2024 को भभुआ थाना द्वारा दिवा गस्ती की जा रही थी। वही गस्ती के क्रम में समाहरणालय के पास पहुंचने पर अखलसपुर बस स्टैण्ड के और से गोली फायर की आवाज सुनाई दी। पुलिस को देखकर फायर करने वाला व्यक्ति रंजित कुमार सिंह पिता स्व० अर्जुन सिंह ग्राम पोस्ट थाना भभुआ वार्ड नंबर 6 जिला कैमूर पिस्टल लेकर भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से आरोपी को पकड़ कर तलाशी ली गई। तो तलाशी के क्रम में 7.65 MM का 1 पिस्टल 5 जिंदा कारतूस, मोबाईल, आर्म्स लाइसेंस की छायाप्रति, वन विभाग का आईकार्ड (रंजित कुमार सिंह) घटना स्थल से बजाज मोटरसाइकिल बरामद किया गया। आपको बताते चलें की आरोपी की पहचान रंजित कुमार सिंह पिता स्व० अर्जुन सिंह ग्राम पोस्ट थाना भभुआ वार्ड नंबर 6 जिला कैमूर के रूप में की गई है। जहां पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त परिपेक्ष्य में भभुआ थाना कांड संख्या 720/24 तारीख 11 सितंबर 2024 धारा 288/292/110/115 (2) BNS एवं 27/30 आर्म्स एक्ट एवं 37 बिहार मध्यनिषेध बिहार उत्पाद अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।