• हवाई पट्टी से हेलीकाप्टर के पुर्जे-पुर्जे खोलकर ले जाने व पायलट से मारपीट के मामले की जांच शुरू।
मेरठ : हवाईपट्टी से एक हेलीकॉप्टर के पुर्जे खोल कर ले जाने और पायलट से मारपीट करने के मामले की जांच शुरू हो गई है। एसएसपी मेरठ ने इस प्रकरण की जांच कर एसपी ब्रह्मपुरी को सौंपी है।
बताया जा रहा है कि 10 मई को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी पर 10 से 15 लोग जबरन घुसे और उन्होंने हेलीकॉप्टर का पुर्जा-पुर्जा खोलकर ट्रक पर लाद लिया. इसके बाद पायलट और स्थानीय कर्मचारियों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की और फिर हेलीकॉप्टर के पुर्जे लेकर फरार हो गए. एयर एम्बुलेंस के पायलट ने एसएसपी मेरठ से इसकी शिकायत की है.एसएसपी मेरठ ने इस मामले की जांच एएसपी ब्रह्मपुरी को दी।