मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में गर्भवती महिला की मौत का मामला।
मृतका के पिता की शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू
बीकापुर/अयोध्या : मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में कुछ दिन पूर्व गर्भवती महिला की मौत हो जाने के मामले में मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी से उपचार में लापरवाही किए जाने की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिकायत की जांच पड़ताल शुरू की गई है। मंगलवार को मृतक विवाहिता के पिता तथा उनके साथ गए एक अन्य गवाह को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर बुलवाकर गठित की गई टीम द्वारा पूछताछ और बयान दर्ज किया गया। बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के पातूपुर ग्राम पंचायत निवासी अशर्फीलाल द्वारा जनसुनवाई शिकायत पोर्टल पर मुख्यमंत्री, के अलावा जिलाधिकारी कार्यालय में भी शिकायत पत्र देकर मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में गर्भवती पुत्री के उपचार में उदासीनता एवं लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया गया है कि उनकी पुत्री संगीता करीब 9 माह की गर्भवती थी। सांस लेने में दिक्कत होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर से मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर ले गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों की घोर उदासीनता और समय पर दवा उपचार न मिलने के कारण 25 अगस्त की सुबह उनकी पुत्री की मौत हो गई। यदि समय से उपचार मिल जाता तो शायद उनके पुत्री की जान बच सकती थी।