सुहागपुर से 7 लीटर 500 एम एल अंग्रेजी शराब के साथ एक पुरुष दो महिला एक 16 वर्षीय पलकों की गिरफ्तार कर न्यायिक विरासत में भेजा
सुपौल से ब्यूरो चीफ पंकज कुमार
सुपौल जिले के किशनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 7 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक पुरुष दो महीला एक 16 वर्षीय बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे सुपौल भेज दिया। मामले मे जानकारी देते हुए डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष नीतू सिंह ने बताई कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि किशनपुर दक्षिण पंचायत के सुहागपुर वार्ड नंबर 4 निवासी प्रिंस कुमार अपने घर मे शराब लाकर छिपाए हुए है। सूचना के आलोक मे सत्यापन के लिए छापेमारी दल का गठन कर प्रिंस के घर के घेराबंदी करते हुए उक्त शराब कारोबारी के घर पहुंचकर जैसे ही छापेमारी सुरू हुआ इस दौरान प्रिंस को देखा गया कि शराब का एक झोला छिपाने का प्रयास किया जा रहा था इस दौरान पुलिस से जब नाम पुछा गया तो नाम बताने से इंकार कर दिया इस दौरान प्रिंस के द्वारा हल्ला करने पर उनके पत्नी रंजना कुमारी, मां पार्वती देवी और भांजा गोतम कुमार को हल्ला कर बुलाया और सभी लोगो के द्वारा पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते हुए प्रिंस को छुराने का प्रयास करने लगा। और जोर जोर से हल्ला कर आसपास के लोगो को बुलाकर उकसाने लगा।
इस दौरान वे लोग भी प्रिंस को छुराने का प्रयास करने लगा। तत्पष्चात छापेमारी मे शामिल पुलिस के द्वारा इस बात कि जानकारी मुझे दिया गया सूचना पाकर शराब कारोबारी के घर पहुंचकर भीङ को समझाने का प्रयास करने लगे उसी दौरान रंजना कुमारी,पार्वती देवी और गौतम कुमार के द्वारा पुलिस बल पर मिट्टी,बालू गोबर फेंकते हुए धक्का मुक्की करने लगा। पुलिस हिरासत मे मौजूद शराब कारोबारी को छुराने का भरसक प्रयास करने लगा। इस दौरान काफी मसक्कत के बाद भीङ को काबू मे करते हुए सभी लोगो को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
इस दौरान उनके घर से रॉयल जेनरल कंपनी के 750 एमएल के चार बोतल व रॉयल ग्रीन कंपनी के 375 एमएल के कुल 12 बोतल जो कुल 7 लीटर 500 एमएल अंग्रेजी शराब के साथ सभी लोगो को गिरफ्तार कर पुलिस के साथ मारपीट व शराब अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज कर सभी लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे सुपौल भेज दिया गया।
सुपौल से ब्यूरो चीफ पंकज कुमार