अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी -बाघ के हमले में युवक की मौत, खेत में अधखाया शव मिला
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी-महेशपुर रेंज क्षेत्र में बाघ ने 14 दिन बाद फिर एक युवक को निवाला बनाया। 27 अगस्त को बाघ ने गांव इमलिया निवासी अमरेश कुमार को मार डाला था। वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने की कवायद में जुटा था। इसी बीच बाघ ने बुधवार को एक और युवक को मार डाला। हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव मूडा अस्सी निवासी जाकिर अली (40) बुधवार सुबह खेत में गन्ना बांधने गए थे। वापस न आने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। उसका अधखाया शव गन्ना के खेत से बरामद हुआ। घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने बाघ को जल्द पकड़ने की मांग की। दक्षिण खीरी रेंज डीएफओ संजय विश्वाल ने बताया कि हमले की सूचना मिली है। जांच कराई जा रही है।