वाहन चेकिंग के दौरान विभिन्न बाहनों से एक लाख की राशि वसूल किया गया है
ब्यूरो चीफ पंकज कुमार
किशनपुर सुपौल असामाजिक तत्वों पर पूर्ण रूप से नजर रखने के उद्देश्य से मंगलवार को डीएसपी सह किशनपुर थाना प्रभारी नीतू सिंह के नेतृत्व में एवं इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय के द्वारा एन एच 27 पर वाहन चेकिंग के दौरान विभिन्न बाहनों से एक लाख की राशि वसूल किया गया है । डीएसपी नीतू सिंह द्वारा बताया गया कि मंगलवार को एन एच 27 पर वाहनों की जांच अभियान शुरू किया गया । जहां ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोप में विभिन्न वाहनों से एक लाख का चालान काटा गया है। इस टीम में शामिल ट्रैफिक पुलिसबल एवं अन्य पुलिस शामिल थे । ट्रैफिक नियम के दौरान कई चार पहिया वाहन के चालकों द्वारा सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं किया गया था ।

तथा कई मोटरसाइकिल पर चालक द्वारा हेलमेट नहीं लगाया गया था । एवं कई मोटरसाइकिल पर तीन-तीन आदमी सवार होकर जा रहा था । एवं कई कार के ऊपर हैलोजन लाइट लगाया गया था । जो ट्रैफिक नियम का घोर उल्लंघन है । ट्रैफिक नियम का अनुपालन नहीं करने के आरोप में विभिन्न वाहनों से एक लाख की चालान काटा गया है। उन्होंने बताया कि साथ साथ असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के उद्देश से थाना क्षेत्र के अंदर विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चल रही है । बतादे कि जब से डी एस पी नीतू सिंह द्वारा थाना कि कमान अपने हाथों लिया है उस रोज से दारू माफिया तथा शराब माफिया में हरकंप मच गया है ।मन बना रहे शराब माफिया अन्य धंधा करना शुरू कर दिया गया है ।



















Leave a Reply