क्योटापट्टी से किशनपुर थाना पुलिस ने 770 बोतल विसकफ सिरप के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार
दिनांक-08.09.2024 के रात्रि मेंं गुप्त सूचना मिली थी कि थानाक्षेत्र के ग्राम-क्योटपट्टी वार्ड नं0-06 निवासी मो0 उमर फारूक अपने घर में प्रतिबंधित मादक पदार्थ (कोडिन युक्त कफसीरफ) का भंडारण किये हैं, जिसे अपने अपाची मोटरसाईकिल से कहीं खपाने के फिराक में है। प्राप्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई हेतु एक टीम का गठन कर सूचना का सत्यापन कराया गया तो, मो0 उमर फारूक के घर से एक मटमैला रंग के ट्रैवलिंग बैग में 600 बोतल तथा एक प्लास्टिक के ड्राम से 170 बोतल विसकफ कफसीरफ प्रत्येक 100 एमएल का कुल-77 लीटर प्रतिबंधित मादक पदार्थ (कोडिन युक्त कफसीरफ) बरामद हुआ
, सूचनानुसार घर से एक काला रंग का अपाची मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया है। मो0 उमर फारूक उम्र करीब-22 वर्ष पिता-मरहूम मो0 हारूण अंसारी सा0-क्योटापट्टी वार्ड नं0-06 थाना-किषनपुर जिला-सुपौल को प्रतिबंधित मादक पदार्थ का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।