सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जिला पार्षद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बंधाया ढांढस।
कैमूर। खबर कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड क्षेत्र का है। जहां सड़क दुर्घटना मे शिक्षक की मौत की खबर सुनते ही और
शव को गाँव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। वही
सुचना मिलते ही डीहरमा पहुंचें जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया की भभुआ प्रखंड के डिहरमा गाँव के 52 वार्षिय बैरिस्टर पासवान पिता स्व राम फल पासवान की मृत्यु हुई है।
शनिवार की दोपहर वे कुदरा बाजार करने के लिए गए थे सकरी मोड़ के समीप अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे गंभीर रूप से शिक्षक घायल हो गए जिनको कुदरा हॉस्पिटल मे प्राथमिकी उपचार के लिए ले जाया गया उसके बाद तत्काल उन्हें भभुआ सदर हॉस्पिटल रेफर किया गया वहीं भभुआ सदर अस्पताल ने गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। वहीं वाराणसी ट्रामा सेंटर में पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। आज रविवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करने के बाद शव गाँव पंहुचा बैरिस्टर पासवान जगेबरांव पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय करौदी मे प्रधानाध्यापक थे काफी मिलनसार व्यक्ति थे जिनकी मृत्यु की सुचना पर आस पास के इलाको मे शोक की लहर है। इलाके के सैकड़ों लोगो की हुजूम उमड़ गई। वही मौके पर दसरथ पासवान, अरुण यादव, संजू पासवान सोनू गुप्ता सहित काफी संख्या लोग मौजूद रहे।