अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी -गणेश चतुर्थी पर घर-घर विराजे गणपति बप्पा, गणेशोत्सव का छाया उल्लास
लखीमपुर खीरी जिले में गणेश चतुर्थी को लेकर उल्लास छाया हुआ है। शहर के सुभाष पार्क और गल्ला मंडी में श्रद्धालुओं ने पांडाल सजाया है। गणेशोत्सव को लेकर बाजारों में भी खूब रौनक नजर आ रही है। गणेश चतुर्थी पर घर-घर गणपति बप्पा विराजे हैं। अब 10 तक गणपति उत्सव मनाया जाएगा। गणेश जी के स्वागत के लिए कई मार्ग सजाए गए हैं। संकटा देवी मार्ग, आनंद सिनेमा वाली सड़क पर बिजली की झालरें लगाई गईं हैं। इन जगहों पर प्रवेश द्वार भी बनाए गए हैं। श्याम भक्त प्रहलाद राय चैरिटेबल ट्रस्ट 2010 से गृहस्थी भवन में गणेश महोत्सव का आयोजन करा रहा है। आयोजक अरुण अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन 10 दिवसीय होगा। इस दौरान दिन में पांच बार आरती, गणेश पूजा, कीर्तन, झांकी, श्रीमद्भागवत कथा, सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। अंतिम दिन हवन पूजन और भंडारा के बाद मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।
लखीमपुर खीरी -गणेश चतुर्थी पर घर-घर विराजे गणपति बप्पा, गणेशोत्सव का छाया उल्लास















Leave a Reply