पुलीस कप्तान शैशव यादव ने शुक्रवार को किशनपुर थाना का किया निरिक्षण दिए कई दिशा निर्देश
सुपौल से ब्यूरो चीफ पंकज कुमार
सुपौल जिले के पुलीस कप्तान शैशव यादव ने शुक्रवार को किशनपुर थाना का किया निरिक्षण दिए कई दिशा निर्देश। इस दौरान उन्होने आफिस मे रखे सामान, सिरिस्ता कक्ष में संधारित विभिन्न पंजी ,तथा गुंडा पंजी, डकैती पंजी, लूट पंजी, गैंग पंजी, फरारी पंजी ,एवं दागी पंजी, से संबंधित पंजी, सहित विभिन्न कांडो का समीक्षा किया।

इसके अलावे उन्होेंने थाना हाजत थाना परिसर सहित मालखाना का साफ सफाई सहित विभिन्न जगहो पर घुमकर देखा और डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष नीतू सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होने शराब माफिया एवं अपराधियो पर कङी नजर रखने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया उन्होने कहा कि अपराधी एवं शराब माफियाओ को किसी भी सुरत मे बक्सा नही जाएगा। इस दौरान उन्होने थाना के साफ-सफाई एवं थानाध्यक्ष के द्वारा थाना मे लगाए गए विभिन्न तख्ती के माध्यम से थाना आए लोगो को असुविधा नही हो इसके लिए विभिन्न लेखन से खुश दिखे ।

इस अवसर पर डी एस नीतू सिंह,नाग मणि मधुकर,पिंकी कुमारी ,रिंकी कुमारी ,कामख्या नारायण ,बैजू कुमार ,सोनल कुमार , पाकज shigh,मनीषा कुमारी ,इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय,एसआई अगरू बाबू चनका,पिंटू कुमार,अर्जुन कुमार पाल, सहित ए एस आई विजय कुमार एवं कार्य पालक सहायक अभिनंदन कुमार सहित अन्य मौजूद है।


















Leave a Reply