किशनपुर सुपौल शराब माफिया तथा अपराध माफिया पर लगाम लगाने के लिए प्राय थाना क्षेत्र के अन्दर किसी न किसी रोड पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।
सुपौल से ब्यूरो चीफ पंकज कुमार
इसी दौरान एन एच 27 पर झाझा के समीप अपराध की घटना को रोकने के लिए पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान किया जा रहा था । चेकिंग पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि भपतियाही बाजार के ओर से दो शराब माफिया जा रहा है । अनिल मेहता एवं अनुज यादव सकिंग गढ़िया निवासी द्वारा अच्छी खासी रकम देकर अपने दो गुर्गों को शराब लाने के लिए भेजा गया है ।

सूचना पाकर चेकिंग पदाधिकारी द्वारा सघन रूप से जांच करना शुरू कर दिया । चेकिंग पदाधिकारी को सूचना मिली की भट्टियाही के ओर से दो शराब माफिया अनिल मेहता एवं अनुज यादव सकिंग गढ़िया निवासी के द्वारा अच्छी खासी रकम देकर अपने दो गुर्गों लोचन कुमार एवं राकेश कुमार को बुलेट मोटरसाइकिल से शराब लाने के लिए मझारी के ओर भेजा गया है। सूचना के आधार पर विशेष निगरानी के तहत दोनों गुर्गों को पकड़ लिया गया। चेकिंग पदाधिकारी द्वारा वाहन का चेकिंग किया गया तो मोटर साइकिल की डिक्की से 6 लाख अलग-अलग प्रकार की नोट बरामद किया गया ।पूछने पर दोनों गुर्गों द्वारा बताया गया कि दोनों शराब कारोबारी है। इसकी जानकारी डीएसपी सह थाना अध्यक्ष नीतू सिंह द्वारा बताया गया कि सूचना मिला कि दोनों शराब माफिया द्वारा शराब लाने के लिए कहीं बाहर जा रहा है । वाहन चेकिंग के दौरान चेकिंग किया गया तो उनके पास से ₹6 लाख रूपया प्राप्त हुआ है।

इसी के आरोप में मोटरसाइकिल जप्त कर लिया गया है । तथा दोनों माफिया के ऊपर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत के लिए सुपौल भेज दिया गया है। इस चेकिंग में शामिल स अ नी विजय कुमार, पैंथर साबिर अंसारी, तरुण भारती, एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। चेकिंग अभियान का नेतृत्व डीएसपी थाना अध्यक्ष नीतू सिंह द्वारा मोनेट्रिग कर रही थी ।
*सुपौल से ब्यूरो चीफ पंकज कुमार *


















Leave a Reply