गोला गोकर्णनाथ नाथ -प्रबंधक प्रधानाचार्य एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न
डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की स्मृति में आयोजित शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आर्यावर्त स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबंधक प्रधानाचार्य एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में आज जिले के विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के शिक्षको को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम अजमानी इंटरनेशन स्कूल में संपन्न हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विभाग प्रचारक सीतापुर के अभिषेक जी व विशिष्ट अतिथि के रूप वरिष्ट समाज सेवी एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री ज्ञान स्वरूप शुक्ला जी रहे। शिक्षा जगत से डॉक्टर डी एन मालपानी जी, डॉ एस सी मिश्रा जी, सरदार जसपाल सिंह जी, डॉ शशि प्रभा जी व प्रोफेसर विजय गुप्ता जी को शिक्षा जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के दो दो शिक्षकों को सम्मानित किया गया ,जिनमे ग्रीन फील्ड एकेडमी, किड्स एन टींस, चिल्ड्रन एकेडमी, द लर्निंग वेल पब्लिक स्कूल, दीपायन पब्लिक स्कूल, सिटी मांटेसरी इंटर कालेज, लार्ड रामा पब्लिक स्कूल, राजरानी शिक्षा निकेतन इंटर कालेज बेहजम, माधव चिल्ड्रेन एकेडमी, ऑक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल, रामश्री पब्लिक स्कूल