विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी ✍️ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 08 सितम्बर तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन
कांकेर । जिले में संचालित समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में सत्र अगस्त 2024-25 एवं 2024-26 में प्रवेश के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 08 सितम्बर निर्धारित किया गया है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के विभागीय वेबसाइट बहपजपण्बहेजंजमण्हवअण्पद के ऑनलाईन एप्लिकेशन 2024 पर क्लिक कर अपना पंजीयन एवं प्रवेश हेतु व्यवसाय का चयन कर सकते हैं। आवेदकों के पंजीयन के लिए वेबसाइट पर यूजर मैनुअल दिया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।
आईटीआई एससीव्हीटी परीक्षा हेतु आवेदन 09 सितम्बर तक
कांकेर। जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में राज्य व्यावसायिक परीक्षा (एससीव्हीटी) के अंतर्गत प्रवेशित सत्र सितंबर 2024 में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले नियमित एवं भूतपूर्व प्रशिक्षणार्थियों जो पात्रता रखते हो वे परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क सहित 09 सितम्बर तक कार्यालयीन अवधि में संबंधित आईटीआई में उपस्थित होकर परीक्षा फार्म भर सकते हैं।