विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का आयोजन 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक
कांकेर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा-2024 का आयोजन 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुसार पूर्व वर्षों की भांति इस साल भी व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत ’स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर अलग-अलग कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिले में स्वच्छता अभियान की तैयारियों को लेकर कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर अभियान के सफल संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मिशन सिर्फ अभियान तक ही सीमित न रहे, अपितु वास्तविक व्यवहार एवं संस्कार में स्वच्छता परिलक्षित होनी चाहिए।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता शासन-प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिकों के आचार व्यवहार में सम्मिलित होने से ही संभव है। सभी वर्गों के सामूहिक एवं समन्वित प्रयासों से ही संभव है। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान के साथ-साथ पर्यावरण को प्रोत्साहित करने अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए। ’एक पेड़ मां के नाम’ के तहत शहरां एवं गांवां की खाली जगहों पर वन विभाग के सहयोग से पौधे लगाए जाएं, जिससे की पर्यावरण संतुलन बना रहे तथा भूमि को अतिक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके। इसके अलावा जिला एवं ब्लॉक के शासकीय कार्यालयों के परिसरों में फलदार व छायादार पौधे लगाएं। कलेक्टर ने सभी शासकीय कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाकर अनुपयोगी सामग्रियों का नियमानुसार अपलेखन करने व साफ-सफाई करने पर भी जोर दिया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल ने अभियान के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2017 से सतत् विभिन्न थीमों पर आधारित स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी तर्ज पर इस बार के अभियान में तीन विशेष बिन्दुओं पर जोर दिया गया है, जिसमें स्वच्छता की भागीदारी, सम्पूर्ण स्वच्छता और सफाई मित्र सुरक्षा शिविर सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि स्वच्छता की भागीदारी अंतर्गत नागरिकों की सहभागिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सम्पूर्ण स्वच्छता के तहत स्वच्छता लक्षित इकाइयों पर जोर दिया जाएगा, जबकि सफाई मित्र सुरक्षा शिविरों का आयोजन करके स्वच्छता मित्र और कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण, सामाजिक सुरक्षा हेतु गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। सीईओ ने यह भी बताया कि अभियान के दौरान ब्लैक स्पॉट्स का चिन्हांकन किया जाएगा, जिसकी सफाई के लिए शासकीय विभागों के साथ-साथ स्वच्छता मित्र, स्वयंसेवी संगठनों, रेडक्रॉस, स्कॉउट गाइड, एनएसएस और वॉलिंटियर्स की मदद ली जाएगी। इसके अलावा बैठक में आए विभिन्न समितियों एवं संस्थाओं के पदाधिकारियों ने स्वच्छता अभियान को अधिक कारगर बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान से संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।