विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर ✍️✍️ हाटकोंदल मे शिक्षक दिवस मनाया गया
दुर्गूकोंदल ।मिडिल _हाई स्कूल हाटकोंदल में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम संस्था प्राचार्य टेशवरलाल् जैन, उमेश शर्मा, भागवत साहू,दिनेश राम,बलिराम निषाद, कमलाकांत यादव द्वारा मां सरस्वती के काष्ठ प्रतिमा एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर, पुष्प अर्पित कर तथा श्रीफल तोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। देश के शिक्षाविद एवं राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती को प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं।
छात्र छात्राओं ने सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ के साथ उपहार स्वरूप पेन भेंट किए। प्राचीन काल से ही गुरू का महत्व है शिक्षक ईश्वर तक पहुंचाने में हमें मार्ग प्रशस्त करता है। गुरू के बिना हम ज्ञान प्राप्त नहीं कर सकते।शिक्षक का समाज में सर्वोच्च स्थान होता है। शिक्षा पर सारगर्भित भाषण दिया गया। पूर्व माध्यमिक के छात्राओं द्वारा सुआ लहकत हे डार म नृत्य की प्रस्तुति दी गई।बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर गीत, कविता, भाषण प्रस्तुत किए।इस मौक पर पुरा शाला स्टाप उपस्थित रहे