प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय बडुपर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
कैमूर। खबर कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र का है। जहां मोहनियां थाना क्षेत्र के बडूपर स्थित प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देकर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय बडूपर में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन कर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रंद्धाजलि अर्पित की गई।प्रधानाध्यापक शांति भूषण वत्स ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।साथ ही शिक्षक के महत्व को बताते हुए कहा कि एक शिक्षक पूरी दुनिया को बदल सकता है।विद्यार्थियों को शिक्षा और शिक्षक के महत्व को समझाया। इसके बाद शिक्षक के साथ विद्यार्थियों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित किया इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।