विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी पैराडाइज स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों ने मनाया शिक्षक दिवस
कांकेर। शिक्षकों के सम्मान में विविध कार्यक्रम राष्ट्र निर्माता एवं सारे संसार को शिक्षित करने वाले शिक्षकों के लिये 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के रूप में पैराडाइज के शिक्षक एवं बच्चों द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। क्योंकि वे भी एक समय आदर्श शिक्षक थे। शिक्षक दिवस के इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा दसवीं से पल्लवी कोर्राम, खुशी भुवार्य, सृष्टि जयसवाल, काशिफा बानो, वैष्णवी ठाकुर व ग्यारहवीं से शुभांशी गुप्ता, जियांशी अंदानी, देवयांनी नाग, नीलम यादव, मानसी साहू, मीनाक्षी भगत, फनिषा कोर्राम, रचना नेताम, आयुषी रजक, वैदेही यादव, हर्षिता यादव आदि छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपने शिक्षकों को आभार व्यक्त करते हुये स्वागत गीत व डाॅस प्रस्तुत किये। कक्षा दसवी के छात्र अनिकेत देवांगन व पल्लवी कोर्राम द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया। हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी कक्षाओं के छात्रों ने शिक्षकों के रूप में प्री-प्राइमरी, प्राइमरी तथा मिडिल स्कूल के छात्र-छात्रों का अध्यापन किया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर प्राचार्य रश्मि रजक ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा की शिक्षक न केवल छात्रों के शैक्षणिक विकास में बल्कि हमारे समाज के ढांचे को आकार देने में भी महत्पूर्ण भूमिका निभाते है। वे चरित्र, नैतिकता और सपनों के बीज बोते हैं। वे धैर्यपूर्वक इन बीजों को सींचते है उनका पालन-पोषण करते हैं और उन्हें विशाल वृक्षों के रूप में विकसित होते हुए देखते है जो राष्ट्र का नेतृत्व करते हैं। अंत में सभी शिक्षकों व स्कूल स्टाॅफ का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगिरी, एडमिनिस्ट्रेटर हमीद खान का विशेष योगदान रहा। वरिष्ठ शिक्षक प्रीति झा, रूबी खान, पवित्र बढ़ाई, वर्षा रमानी, एस.मर्सी, शबाना परवीन, तीरथ साहू, अवतार सिंह, प्रतीक सिह, शिखा मेहरा, सुचिस्मिता खान, इतिश्री गोलुगुरी, अनिल कुमार ढाके, शांति लीना नेताम, सुन्नदा शर्मा, तुलसी निषाद, रूमा मजूमदार, टाकेश्वर साहू, पार्वती गजबल्ला, सलमा खान, पविन्द्र साहू, पेंकेटेश, रामेश्वरी साहू, यामुना बिलोधिया, प्रशांत कुमार उईके, संतोष ठाकुर, रिंकी सेठी, शिल्पी पालित, देवश्री साहू, निधि साहू, प्रियंका श्रीवास्तव, कमलप्रीत कौर, रविशंकर पटेल, आदित्य रजक आदि शिक्षकों को शिक्षण के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने हेतु विशेष सम्मान एवं उपहार प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन कुमकुम पटेल व कमरान फारूकी द्वारा किया गया।