आजीविका आउटरीच शिविर का किया शुभारंभ
फतेहपुर सीकरी। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ताजपुर नगरिया में महिलाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण हेतु गोबर से दीपक समेत 150 प्रकार के उत्पाद बनाए जाने के प्रशिक्षण का शुभारंभ शिडवी के मैनेजर आकाश सोनी द्वारा बुधवार को किया गया । ग्राम ताजपुर नगरिया में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के सहयोग से सोशल वेलफेयर एंड रिसर्च ग्रुप की संस्था के द्वारा गांव की महिलाओं की आजीविका को मजबूत करने के लिए गोबर से उत्पाद व एल ई डी बल्व असेंबिल बनाने का 30 दिवसीय प्रशिक्षण केनरा बैंक वह ग्राम पंचायत के सहयोग से शुरू किया गया । प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु गोबर से बने उत्पाद व एलइडी बल्ब बनाना सीखेंगी इस दौरान ग्राम प्रधान अनिल कुमार भारत सिंह माखन सिंह नरेश डीलर मीना देवी गीता देवी सोमवती रामदुलारी आदि मौजूद रहीWebsite: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply