*हम (से.)के सदस्यता महाअभियान में 500 लोगों ने ग्रहण किया सदस्यता ग्रहण*
4 सितंबर 2024 को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी द्वारा आयोजित सदस्यता महा अभियान 2024 के शुभारंभ कार्यक्रम जो मानपुर स्थित कला रिसोर्ट में आयोजित की गई थी पूरे जिले के लगभग 500 लोगों ने हम पार्टी के प्रति और नेता जीतन राम मांझी जी के प्रति आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में समाजसेवी सागर सिंह अपने दर्जनों साथियों के साथ हम पार्टी का दामन तथा कोरमा पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और गया जिला के संगठन प्रभारी रितेश कुमार शर्मा और चुन्नू शर्मा ने कहा हमारे आदरणीय नेता जितन राम मांझी जी एकमात्र नेता है जो गरीबों के हक की बात खुले दिल से बिना राजनीतिक नफा नुकसान के कहने का साहस रखते हैं। और उसी का परिणाम है कि पार्टी बने हुए कुछ ही साल हुए हैं लेकिन आम गरीब गुरबा किसान मजदूर छात्र नौजवान लगातार दल से नेता के प्रति आस्था जताते हुए सैकड़ो की संख्या में शामिल हो रहे हैं। प्रदेश इकाई द्वारा जो लक्ष्य दिया गया है जिले के सभी विधानसभा में 10000 कार्यकर्ता सदस्य बनाने तथा पूरे जिले में एक लाख बनाने के लक्ष्य को हम लोग युद्ध स्तर पर कार्यक्रम का संचालन कर पूरा करने का संकल्प लिए है।
रिपोर्टरमेशसोनकर
पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रोफेसर कौशलेंद्र प्रसाद ने कहा सदस्यता महा अभियान जिले की सभी प्रखंडों में सिलसिले वार संचालित कर सभी कार्यकर्ता हर गांव कस्बे टोले में जाकर के पार्टी की विचारधारा को अवगत कराते हुए और नेता जीतन राम मांझी जी के संदेश को पहुंचा कर सभी को जोड़ने का काम करना है। यह अभियान पंचायत बार प्रखंड बार सभी गांव में संचालित कर प्रदेश द्वारा मिले लक्ष्य को हर हाल कर में पूरा करने का संकल्प लेना है और उसे पूरा करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी तथा संचालन पार्टी के जिला महासचिव पंकज सिंह ने किया।
मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह राष्ट्रीय महासचिव पंपी शर्मा रोमित सिंह ,इंजीनियर नंदलाल मांझी प्रदेश सचिव संजीव कुमार उर्फ छोटु कुशवाहा,शंकर मांझी टुटू खान ,असद परवेज ,दिनामांझी बुलबुल सिंह ओम प्रकाश सिंह, प्रदेश महासचिव सत्येंद्र राय,मोहम्मद इकराम खान,दिवाकर सिंह,राकेश कुमार,संतोष सागर संजय भारती सागर कुमार रामसनेही मांझी सौरभ कुमार राजेश मांझी तूफान यादव, अभिषेक सिंह, रूबी देवी,सिंटू भारती,राजेश मांझी, दिलेश्वर यादव, राजू यादव,सुनील मांझी, रामबली मांझी, संतोष यादव विकास कुमार सोनू कुमार आदि उपस्थित थे।