आगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
छतरपुर जिले चंदला नगर में बुधवार को शाम करीब 5 बजे चंदला नगर थाना प्रांगण में एसडीओपी नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए शांति से मनाने जाने की अपील।
इस बैठक में लवकुश नगर के एसडीओपी नवीन दुबे और नायब तहसीलदार राजकुमार यादव मौजूद रहे। उनके साथ चंदला थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे। आगामी त्यौहारों को लेकर चंदला नगर में जल विहार मेला उत्सव और ईद त्यौहारों को लेकर की विशेष चर्चा की गई इस शांति समिति की बैठक में पुलिस बल एवं पत्रकार बंधु भी मौजूद रहे गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर बुधवार को थाना परिसर चंदला में शाम 5 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में एसडीओपी नवीन दुबे के साथ जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से ईद और जलविहार मेला पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। एसडीओपी नवीन दुबे , तथा पुलिस बल एवं विद्युत विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी सहित सभी नगर के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।