पुलिस ने एक घंटे के अंदर गुम हुए बैग को बरामद कर आवेदक को लौटाया।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
कैमूर। खबर कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड का है। जहां मंगलवार को भभुआ थाना क्षेत्र के कोहारी गांव निवासी अमरेंद्र उपाध्याय पिता रामसनेही उपाध्याय जो की वाराणसी से भभुआ आने क्रम मे बस ड्राइवर और कंडक्टर के लापरवाही से बैग गायब हो गया। वही जब भभुआ बस स्टैंड मे उतरे तो बस के लागेज मे रखा हुआ बैग ( जिसमे करीब 20 हजार रुपए का सामान था) गायब हो गया । आवेदक के द्वारा बैग की काफी खोजबीन की गई परन्तु बैग वापस नही मिला। जिसको लेकर आवेदक के द्वारा भभुआ थाने मे आवेदन दिया गया।
इस घटना के संबंध मे सामाचार नेशन की टीम को पता चला की आवेदक सत्यार्थ वेब पोर्टल के पत्रकार के घर के सदस्य हैं तो सामाचार नेशन की टीम के द्वारा भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार से घटना के संबंध मे वार्ता की गई। जिसपर थानाध्यक्ष भभुआ के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदन की जांच करने की जिम्मेवारी परि.पु.अ.नि.मोo हसीबुर्रहमान को दिया गया। वही भभुआ थाने मे तैनात परि.पु.अ.नि.मोo हसीबुर्रहमा के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए आवेदक के खोये हुए बैग को एक घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया तथा बैग को आवेदक को सौंप दिया गया। जिसको लेकर बैग स्वामी ने कैमूर पुलिस एवं समाचार नेशन टीम को दिल से धन्यवाद दिया।