सैकड़ो वर्षो पुराने कुंवा का गन्दा पानी पीने को मजबूर है दलित बस्ती के लोग
सूचना मिलते ही जिला पार्षद सदस्य ने समस्या को दूर करने का दिया आश्वासन।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
कैमूर। खबर कैमूर जिले का है। जहां सैकड़ो वर्षो पुराने कुंवा का गन्दा पानी पीने को मजबूर है दलित बस्ती के लोग वही सुचना मिलते ही ग्रामीणों के बिच पहुंचें जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लु पटेल ने बताया की भभुआ प्रखंड के मिरिया पंचायत छोटका कीर गाँव के वार्ड 2 दलित बस्ती के लोग कुवाँ का दूषित जल पिने को मजबूर है। जिससे उनके स्वस्थ पर बुरा असर पड़ रहा है। आपको बताते चलें कि मिरिया पंचायत के छोटका कीर वार्ड 2 मे नल जल की योजना तो की गयी है लेकिन गाँव से दुरी पर पश्चिम नल जल की टंकी तो लगी है। लेकिन गाँव से पूरब दलित बस्ती की जमीन कुछ ऊचाई पर है नल जल की योजना के तहत हर घर पाइप का कनेक्शन तो किया गया है।
लेकिन वो सिर्फ शोभा का वस्तु बना हुआ है। दलित बस्ती के लोग साफ पानी के लिए कभी किसी के घर पहुंचते है तो कभी खेत पटवान के लिए किसी बोर के मालिक के पास पहुंचते है। गाँव की महिलाये आज के ज़माने मे भी कुँवा से रस्सी के सहारे बाल्टी से जल भर कर घर का जरुरी कार्य कर रही है। पानी की बेहतर सुविधा के लिए सरकारी दफ़्तरो का चक्कर लगा कर थक चुके है। गाँव के लोग पानी का जल स्तर काफ़ी निचे रहने के चलते दलित बस्ती के लोग निजी चापाकल या समर्सेबल लगाने मे भी सक्षम नहीं है। इन लोगो की स्थिति देख काफ़ी मै चिंततीत हूँ मै PHD विभाग से मांग करता हूँ की तत्काल छोटका किर के दलित बस्ती मे पानी की वेवस्था की जाए जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर जिला पदादिकारी कैमूर को भी अवगत कराया जायेगा मौके पर कपिलमुनी राम, अर्जुन चौधरी, राजकुमार राम, हेवन्ति देवी, सोनू गुप्ता अंगद पटेल साहिल समेत काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail IDy drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।