विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी सहकारी समिति कार्यालय शिवरीनारायण में हुआ सी एस सी सेंटर का शुभारम्भ
कांकेर रिंगनी। खरौद कृषक सेवा सहकारी समिति मर्यादित शिवरीनारायण पं. क. 56 में सी एस सी केन्द्र का शुभारम्भ किया गया है। ध्यान देने वाली बात है कि यह पहला अवसर जब सीधे किसानों को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की ऑनलाईन सेवाएं सहकारी समिति के कार्यालय में ही उपलब्ध कराया जा रहा है इससे किसानों के बहुमूल्य समय की बचत होगी और उन्हें जरूरी दस्तोवजों के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। आपको बतादे कि सहकारी समिति शिवरीनारायण में 10 ग्रामों शिवरीनारायण, तुस्मा, दुरपा, मुड़पार, कनस्दा, सिंधुल, कटौद, नेगुरडीह, कासा एवं कोटिया के लगभग 3665 किसान धान बेचने, खाद, बीज एवं केसीसी ऋण लेने समिति कार्यालय पहुँचते है जो सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। यही नही समिति कार्यालय शिवरीनारायण नगर पंचायत के हृदय स्थल पर स्थित है जिससें स्थानीय विद्यार्थियों, महिलाओं, बुजुर्गों एवं अन्य नागरिकों को जरूरी ऑनलाईन सेवाएं सी एस सी द्वारा प्रदान की जाएगी उनमें डाटा एंट्री, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एयर टिकट, बी1, नक्सा-खसरा, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आमदनी प्रमाण पत्र प्रिंट आउट, प्रधानमंत्री किसान योजना, सभी प्रकार के वाहनों का इंश्योरेंस (गाड़ी बीमा) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्कॉलरशिप, मोबाईल रिजार्च, बिजली बिल भुगतान, आधार कार्ड पेमेंट सिस्टम एवं अन्य अनेको ऑनलाईन सेवाए प्रदान की जाएगी। जिसमें सभी किसानों को ए टी एम के माध्यम से पाच हजार रुपए आहरण किया जा सकता है प्रायः देखने में आता है कि किसान जब केसीसी या अन्य कार्यों के लिए सहकारी समिति के कार्यालय में जाते है तो उन्हें जरूरी दस्तावेजों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है परन्तु अब किसानों को उनके जरूरी दस्तावेज एक ही छत की नीचे उपलब्ध हो जाएंगे। लोक सेवा केन्द्र के शुभारम्भ के दौरान सहकारी समिति शिवरीनारायण के प्राधिकृत अधिकारी कैलाश कश्यप, सहकारिता विस्तार अधिकारी नवागढ़ अभिषेक मिश्रा, सहकारी बैंक शिवरीनारायण के शाखा प्रबंधक शंकर लाल साहू एवं सहकारी समिति शिवरीनारायण के संस्था प्रबंधक दिनेश कश्यप नें रिबन काटकर केन्द्र का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर समिति के अन्य कर्मचारी राजीव लोचन लेखापाल, रामप्रताप कर्ष लिपिक, उमेश सोनी ऑपरेटर, अरूण कश्यप ऑपरेटर, मनीष कश्यप ऑपरेटर, अजय कश्यप, अश्वनी साहू, अशोक कश्यप एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।