विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम भानुप्रतापपुर ✍️ ✍️ दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन: ग्राम जामड़ी कर मोती में
भानुप्रतापपुर ग्राम जामडी़ (करमोती ) में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। दिनांक 07,/09, एवं 08,/09 2024 को जिसमें आपकी टीम को सादर आमंत्रित हैं।
प्रतियोगिता विवरण:
– पुरुष वर्ग:
– प्रथम पुरस्कार: ₹10000 (समिति के द्वारा )
– द्वितीय पुरस्कार: ₹7000(श्री घनश्याम तारम सीआरपीएफ )
– तृतीय पुरस्कार:₹3500 (श्री कमलेश निषाद ज,स, भानुप्रतापपुर)
– एंट्री फीस: ₹351
– महिला वर्ग:
– प्रथम पुरस्कार: ₹5001 (श्री रमेश तुलावी द्वारा)
– द्वितीय पुरस्कार: ₹3001 (श्री रामरतन नेताम संरपंच आमाकडा़ द्वार) तृतीय पुरस्कार ₹2501 समिति प्रमुख जामडी़ )
– एंट्री फीस: ₹201
अध्यक्ष बिसाऊ गावड़े उपाध्यक्ष सारित नेताम संरक्षक विकेश नेताम सचिव सुरेश तुलावी उपसचिव दीपक नेताम
गायता श्री बैदारसिंह नेताम पटेल श्री सगाराम नेताम
समिति प्रमुख भारती नेताम शालु तुलावी संध्या गावड़े जमिला तुलावी नेहा नरेटी दीक्षा नेताम दिव्या मंण्डावी कविता नेताम निशा विश्वाकर्मा राधिका यादव शशिकला तुलावी तालेश्वरी नेताम प्रिति कल्लो निता विश्वकर्मा लालिमा तुलावी चंद्रिका नेताम हेमलता कल्लो लल्लेश्वरी कल्लो भारती नेताम।
आपकी उपस्थिति इस आयोजन को विशेष बनाएगी। कृपया अपने भागीदारी की पुष्टि समय पर करें और इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।