• पीएचसी गद्दौपुर में नदारद रहे स्वास्थ्य कर्मी, मरीजों को परेशानी।
• अधीक्षक ने अनुपस्थित दिन का वेतन रोकने के दिए निर्देश।
अमानीगंज : सीएचसी खण्डासा के अधीन संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गद्दौपुर अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया है। जहां अर्से से अस्पताल में चिकित्सकों की अनुपस्थिति बड़ा मुद्दा बन गई है जब शिकायत होती है तो कुछ दिन कर्मचारी ड्यूटी करते हैं और फिर धीरे-धीरे पुराने ढर्रे पर चले जाते हैं। अस्पताल ऐसे स्थान पर निर्मित है जहां लोगों को चिकित्सा सुविधाओं की बेहद जरूरत है 10 किलोमीटर की दूरी में कोई अस्पताल नहीं है। किंतु आवागमन के मुख्य मार्ग पर न होने के कारण नियमित पर्यवेक्षण के अभाव में यह अस्पताल कामचोर कर्मचारियों के लिए मुफीद साबित हो रहा है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गद्दौपुर में शनिवार को प्रातः 10 बजे स्वास्थ्य पर्वेक्षक ओम प्रकाश और एएनएम सरिता ही मौजूद रहीं वार्डबॉय शेषमणि शुक्ला सीएचसी गए हुए थे अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक डॉ सुमन वर्मा तीन दिनों से अनुपस्थित है फार्मासिस्ट शंभू नाथ गुप्ता एलए दीपक कुमार की भी अनुपस्थित रहे।तालढो़ली गांव निवासी दीपांशु, रामअचल, बाबूराम, गहनाग दीन ने बताया कि डॉक्टर बहुत कम ही आते हैं ये लोग दवा लेने आये थे लेकिन वापस घर लौटना पड़ा । घोड़ियन का पुरवा निवासी रामशंकर ने बताया कि अस्पताल में कभी कोई डॉक्टर नहीं रहता। गदुरही बाजार निवासी रवि कुमार का स्वास्थ्य खराब था लेकिन अस्पताल में कोई चिकित्सक न होने से उन्हें वापस लौटना पड़ा। दूसरी ओर अस्पताल में जंगल झाड़ियों का साम्राज्य है और वहां पर लगा हुआ इंडिया मार्का टू हैंड पंप दूषित पानी दे रहा है। अस्पताल में स्वीपर की भी तैनाती नहीं हैं।
सीएचसी खण्डासा के अधीक्षक डॉ आकाश मोहन ने बताया कि शिकायत के बाद जांच की गई जांच में डॉ सुमन वर्मा और फार्मासिस्ट घनश्याम गुप्ता अनुपस्थित मिले हैं दोनों के अनुपस्थिति के दिनों का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
Leave a Reply