प्रतापगढ़ : बेसिक शिक्षक के साथ मारपीट मामले में तीन नामजद व पांच अज्ञात पर केस।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• बेसिक शिक्षक के साथ मारपीट मामले में तीन नामजद व पांच अज्ञात पर केस।
कुंडा, प्रतापगढ़ : शिक्षक को पीटने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है।
पीटने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है।
पुरैली मखदूमपुर संग्रामगढ़ निवासी कार्तिकेय त्रिपाठी विजईमऊ गांव स्थित कंपोजित विद्यालय में शिक्षक के पद पर हैं। 23 अगस्त को कक्षा पांच के छात्र आदित्य व योगेश आपस में मारपीट करने लगे। शोर सुनकर शिक्षक कार्तिकेय मौके पर पहुंचे। समझा बुझाकर दोनों को शांत कराया। इसके बाद विद्यालय में छुट्टी होने पर सभी बच्चे घर चले गए। 24 अगस्त को विद्यालय खुलने पर वह कक्षा सात व आठ के बच्चों को पढ़ा रहे थे। आरोप है कि सुबह 8.30 बजे वीरेंद्र सरोज पुत्र मेवालाल, मेवालाल पुत्र अज्ञात, वीरेंद्र सरोज की पत्नी व पांच अज्ञात लोग लाठी-डंडा लेकर विद्यालय पहुंचे। क्लास में घुसकर गाली- गलौज करते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया था। आरोप है कि विरोध करने पर अभिलेख फाड़ दिए। डेस्क बेंच को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार रात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल सत्येंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।